अपराध

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे परिजन और ग्रामीण, उद्योग तिराहे को छह घंटे तक किया जाम

 

प्रशासन ने 48 घंटे में कार्रवाई का दिया आश्वासन, चार संदिग्धों से हो रही पूछताछ

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड निवासी 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी की हत्या मामले में परिजनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को उद्योग तिराहे पर एनएच-730 को छह घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित परिजन नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद परिजनों को शांत कराया। उप जिलाधिकारी सदर ने परिजनों को लिखित आश्वासन दिया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ 48 घंटे के भीतर प्रभावी एवं संतोषजनक कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया। इधर पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिमांशु चौधरी बीते चार दिन से लापता था और गुरुवार देर शाम उसका शव दुबौली नहर से बरामद हुआ। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपहरण का केस दर्ज कराया था। प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद जाम तो खत्म हो गया, लेकिन परिजनों ने चेतावनी दी कि अगर तय समय सीमा में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। जाम के चलते कई घंटे तक लोगों का आना-जाना पूरी तरह बाधित रहा और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना स्थल पर एएसपी सिद्धार्थ, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, तहसीलदार पंकज शाही, सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी, नायब तहसीलदार समेत कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस